रायपुर,14 सितम्बर 2025। बीते कई सालों से लगातार कार्यवाही के बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। शिक्षकों के शराब पीकर आने के मामले में अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और उन्हें बर्खास्त भी किया जाएगा। सरगुजा और बस्तर संभाग में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के शराब पीकर आने की शिकायत लगातार सामने आ रही हैं। प्रदेश के कई स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी हुई हैं। इस तरह के मामलों को नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने गंभीरता लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि शराबी शिक्षकों के खिलाफ पहले एफआईआर कराई जाएगी। और फिर जांच के बाद उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में सभी जिलों को पत्र भेजा जा रहा है।गौरतलब है कि की एक दी पहले ही शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा में गलत तरीके से हुई भर्तियों के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व दुर्ग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को वित्तीय गड़बड़ी के मामले में निलंबित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री के कड़े रवैए की विभाग में काफी चर्चा है और नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अफसर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लग गए हैं।
