कोरिया/कटकोना@कटकोना में  निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

Share

केशरीनंदन परिवार की ओर से आयोजित किया गया शिविर
रायपुर के सबसे बड़े नेत्र अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया जांच

कोरिया/कटकोना 13 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)।  केशरीनंदन परिवार की ओर से सेवा का संकल्प लेते हुए दिनांक 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से सामुदायिक भवन, कटकोना कालरी, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर स्थानीय नागरिकों के नेत्र स्वास्थ्य जांच के लिए आयोजित किया। जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नेत्र अस्पताल गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा आधुनिक उपकरणों की सहायता से मरीजों की आंखो की जांच की गई।
इस शिविर में मोतियाबिंद, दृष्टि दोष और अन्य नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच के साथ-साथ जरूरतमंदों को ऑपरेशन हेतु प्राथमिक पंजीकरण की सुविधा और नेत्रदान जागरूकता पर विशेष फोकस किया। केशरीनंदन परिवार के संयोजक व एचएमएस महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह शिविर “सेवा ही धर्म है” की भावना से प्रेरित होकर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही केशरीनंदन परिवार का प्रमुख उद्देश्य है। सामाजिक सेवा और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए केशरीनंदन परिवार ने एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर के आयोजन का कार्यक्रम रखा है और सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निशुल्क नेत्र जांच शिविर में आकर उन्नत तकनीक का लाभ लेते हुए शिविर का फायदा लें की अपील किया गया था जिस पर कई लोग वह पहुचे।
गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के किया जांचा
केशरीनंदन परिवार के सौजन्य से दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सामुदायिक भवन, काटकोना में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया और क्षेत्रीय नागरिकों को नेत्र स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं परीक्षण की सुविधा प्रदान की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं युवा शामिल थे। चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद, दृष्टि दोष, नेत्र संक्रमण आदि की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार आगे के उपचार हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं प्राथमिक स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। केशरीनंदन द्वारा इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
ये थे उपस्थित
आयोजन मे कटकोना सब एरिया मैनेजर सुरेश राम, खान प्रबंधक एच. एन. चौबे, कार्मिक प्रबंधक कटकोना जॉन डूंगडूंग, गणेश विनायक हॉस्पिटल से डॉ रामकृष्ण द्विवेदी, डॉ वाई रिची, गोलू तिवारी, अरमान हाथगेन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता व केशरीनंदन परिवार के संयोजक योगेंद्र मिश्रा सहित अभिषेक द्विवेदी, रामप्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, भोला चक्रधारी, रानू वर्मा, जय कुमार चक्रधारी, प्रवीण गुप्ता, देवेंद्र जायसवाल,तीरथ साहू, दीपक कुशवाहा, शिव यादव, राजीव घोष, करन राजवाड़े, संदीप कुमार,आनंद राजवाड़े, सिब्बू मिश्रा, विजय बघेल, जीतू साहू, गोपाल यादव, भानु प्रताप सिंह,समीर जायसवाल, मूलचंद सूर्यवंशी, राजेश कुमार उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply