कोरबा, 20 फरवरी 2022(घटती-घटना)। वन विभाग रेंजर के. एन.जोगी ने बताया कि पाली के अंतर्गत लाखों रुपये के कीमती चिरान सीलपट एवं इमारती लकड़ी एक मकान में होने की मुखबिर से सूचना विभाग को मिली, जिसमें तत्काल सज्ञान लेते हुए , वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई ,जहां से सागौन,साल एवं खम्हार के चिरान,सीलपट एवं इमारती लकड़ी जब्त किया गया । विदित हो की विगत दिनों रेस्ट हाउस के समीप विभाग द्वारा लगाये सागौन के पेड़ों को काटकर किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी संभवत: बरामद जप्त लकड़ियों में वो चोरी की लकड़ी भी शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur