कोरिया एमसीबी में भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कसा तंज
एमसीबी,11 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा जी एस टी के स्लैब में बदलाव पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी 8 साल पहले से ही इसे गब्बर सिंह टैक्स कहकर विरोध कर रहे थे, उस समय भाजपा के पदाधिकारी इसे जनता के हित का बता रहे थे जबकि राहुल गांधी ने जी एस टी और इसके 28 और 12 प्रतिशत के स्लैब को गलत बताया था लेकिन सरकार ने इसे लागू न कर आखिर 8 साल बाद क्यों लागू किया? यह बड़ा सवाल है पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले 8 सालों में जनता की जेब से जीएसटी के नाम पर जो वसूली हुई, क्या सरकार उसे वापस करेगी? अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो जश्न मनाने के बजाय सरकार को जनता से वसूले गए पैसे वापस करना चाहिए।
सरकार को आठ साल बाद अपनी गलती का अहसास:कमरो
कांग्रेस नेता पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा आठ साल बाद अपनी गलती का एहसास हुआ। आठ साल पहले जब यह कानून लागू किया गया था तो यह गलत था. उस समय कांग्रेस पार्टी ने सलाह दी थी कि इस तरह का टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए। तत्कालीन मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी सलाह दी थी कि यह गलती है। लेकिन उस समय न तो प्रधानमंत्री और न ही मंत्रियों ने सुनी। हमारे सांसदों ने संसद में कई बार इस बारे में बात की। कई नेताओं और अर्थशास्ति्रयों ने कहा। यह गलत था और इसे सुधारा जाना चाहिए। कम से कम अब, मैं उन्हें गलती का एहसास करने और इसे सुधारने के लिए धन्यवाद देता हूं। आठ वर्षों तक,12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरों को कम करके 5 प्रतिशत कर दिया गया है,इतने दिनों तक जनता से टैक्स के नाम पर जो लूट की गई उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।