पीसीसी बैज के घर में घुसा संदिग्ध,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
रायपुर,10 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज के घर मंगलवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने की घटना सामने आई है। इस घटना ने पीसीसी अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने सुरक्षा कर्मियों की चेतावनी के बावजूद घर के अंदर प्रवेश कर वीडियो बनाने का प्रयास किया।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कही ये बात : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को सुरक्षा में चूक करार देते हुए गंभीर चिंता जताई। बैज ने कहा कि “कोई भी अनजान व्यक्ति पीसीसी अध्यक्ष के घर में आसानी से प्रवेश कर सकता है। सुरक्षा कर्मियों के रोकने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया। सवाल यह उठता है कि यह व्यक्ति रेकी करने आया था या उसका उद्देश्य वीडियो बनाकर किसी प्रकार की साजिश रचना था। कहीं सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश तो नहीं की गई?
किसी बड़े हमले की तैयारी का हिस्सा तो नहीं था : बैज ने आगे कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को घर में प्रवेश करने की हिम्मत न हो। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह किसी बड़े हमले की तैयारी का हिस्सा तो नहीं था।
थाने में शिकायत दर्ज
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने गंज थाना पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाए और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब दीपक बैज के घर पर इस प्रकार की घुसपैठ की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी बैज के घर की रेकी करने के आरोप लग चुके हैं। पिछली घटनाओं में सिविल ड्रेस में दो पुलिसकर्मी पकड़े गए थे, जिन्होंने कथित रूप से बैज के घर की निगरानी की थी।