रायपुर,10 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डंगनिया स्थित बिजली मुख्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया।
बिजली चोर गद्दी छोड़ो के लगे नारे प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली चोर गद्दी छोड़ो, ट्रिपल इंजन सरकार, जनता से धोखा बंद करो जैसे नारे लगाते हुए बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने की, जिन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिजली कार्यालय के बाहर धरना दिया। विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली बिल हाफ योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत थी, जिसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की साय सरकार महंगाई से जूझ रही जनता पर बिजली का बोझ डाल रही है। महतारी वंदन योजना के नाम पर जो पैसे बांटे गए,अब उसे बिजली दर बढ़ाकर वसूलने की तैयारी चल रही है। ये सीधा-सीधा जनता की जेब काटकर तिजोरी भरने का काम है,पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(ख) और 27 क के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur