कहा…गंदी राजनीति की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी,भाजपा केवल वोट तुष्टीकरण करती है
बिलासपुर,08 सितम्बर 2025। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने मंत्री केदार कश्यप के गाली और मारपीट विवाद पर कहा कि, किसी की मां को गाली दी जाएगी तो उसका विरोध होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि, यह गंदी राजनीति पीएम मोदी ने शुरू की थी,तब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जर्सी गाय जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। चुनाव आयोग से पूछे गए पांच सवालों पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि, आयोग से सवाल कांग्रेस पूछ रही है। आयोग हमसे सवाल पूछ रहा है।
धर्मांतरण पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने : दरअसल,बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर दीपक बैज को धर्मांतरण स्पेशलिस्ट बताया था। इस पर जवाब देते हुए बैज ने कहा कि, बीजेपी सिर्फ वोट की तुष्टिकरण करती है। उनके हैंडल से कभी विकास की बातें नहीं होतीं। उन्होंने दुर्ग के नन वाले मामले का जिक्र करते हुए कहा कि, वहां बीजेपी की पोल खुल चुकी है। बैज ने यह भी कहा कि बीजेपी हर जगह धर्मांतरण का मुद्दा उठाती है। केरल में भी और छत्तीसगढ़ में भी। लेकिन दोनों जगहों पर उनका एजेंडा अलग रहता है। बैज ने सवाल किया कि बीजेपी में भी ईसाई समाज के विधायक हैं, तो आखिर वो कौन हैं? उन्होंने नफरत की राजनीति छोड़कर छत्तीसगढ़ में विकास की बात करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के हित में काम करने के बजाय केवल धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है। वहीं, बाढ़ पीडि़तों पर कटाक्ष करते हुए बैज ने कहा कि, जहां लोग रो रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता नाच रहे हैं।
दावा…प्रदर्शन में 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे
दरअसल,बिलासपुर के मुंगेली नाका मैदान में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है। 9 सितंबर को आयोजित इस आंदोलन की कमान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने संभाली है। स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि इस प्रदर्शन में 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे।