Breaking News

रायपुर@बीज निगम घोटाले में 4 करोड़ कैश और 10 किलों चांदी की ईंटें जब्त,छापेमारी पर रायपुर ईडी का बयान

Share


रायपुर,06 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित डीएमएफ घोटाला केस में ईडी ने 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें बरामद की हैं। इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। ईडी को इन दस्तावेजों में भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। रायपुर जोनल ऑफिस की ईडी टीम ने 3 और 4 सितंबर को राज्यभर में 28 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। ईडी की अलग-अलग टीमें धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में दबिश दी थी। ईडी के मुताबिक 2 दिनों तक चली जांच में ठेकेदारों,वेंडर्स और लाइजनरों के दफ्तरों और आवासों को खंगाला गया। ये सभी आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (बीज निगम) से जुड़े हुए हैं। ईडी के मुताबिक डीएमएफ घोटाले की परतें इन्हीं नेटवर्क के जरिए खुल रही हैं। ईडी के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई स्नढ्ढक्र के आधार पर शुरू की है, जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की थी। इन स्नढ्ढक्र में ठेकेदारों, वेंडर्स और सरकारी अधिकारियों पर आरोप लगाए गए थे। खनन प्रभावित इलाकों के लिए बनी डीएमएफ राशि का दुरुपयोग किया गया। साथ ही इसे घोटाले में बदल दिया गया। जांच में सामने आया कि बीज निगम के जरिए डीएमएफ की करोड़ों की राशि खर्च दिखाकर हेरफेर किया गया। वेंडर्स और ठेकेदारों को कृषि उपकरण, पल्वराइज़र, मिनी दाल मिल और बीज सप्लाई करने के नाम पर ठेके दिए गए। इन ठेकों पर 40 से 60′ तक कमीशन वसूला गया, जिसे लाइजनरों के जरिए अफसरों और नेताओं तक पहुंचाया जाता था। ईडी के मुताबिक सिर्फ इसी प्रक्रिया में करीब 350 करोड़ रुपए की डीएमएफ राशि के दुरुपयोग का अंदेशा है। ईडी ने मोक्षित कॉर्पोरेशन की पोर्शे और मर्सिडीज जब्त की प्रवर्तन निदेशालय अब इस मामले में मनी लॉन्डि्रंग की गहराई से जांच कर रहा है। जिन संपत्तियों और गाडि़यों को अब तक सीज किया गया है, वे सभी आरोपियों के भ्रष्टाचार से जुड़ी आय को इंगित करती हैं। ईडी का मानना है कि घोटाले से हुई कमाई को अलग-अलग शेल कंपनियों और पार्टनरशिप फर्मों के जरिए घुमाकर इस्तेमाल किया गया। मोक्षित कॉर्पोरेशन इसका बड़ा उदाहरण है। ष्टत्ररूस्ष्ट घोटाला सामने आने के बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचल मच गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का आरोप लगा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने दिया जाए। ईडी की कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह घोटाला और भी बड़े खुलासे करेगा। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ष्टत्ररूस्ष्ट) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। शनिवार को रायपुर जोनल ऑफिस की टीम ने पोर्शे केयेन कूप और मर्सिडीज-बेंज जैसी दो लग्जरी गाडि़यां जब्त कर लीं। ये गाडि़यां मोक्षित कॉर्पोरेशन के नाम पर पंजीकृत हैं, जो घोटाले के मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा की पार्टनरशिप फर्म है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply