बिलासपुर,05 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा किए गए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने राज्य में मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 14 किए जाने को चुनौती दी है। याचिका पर सुनवाई आगामी सोमवार को होनी है। बता दें कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री साय ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए तीन नए चेहरों—गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल — को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। इसके बाद कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो गई है। इससे पहले बसदेव चक्रवर्ती ने इस विस्तार के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई पहले ही हाईकोर्ट में शुरू हो चुकी है। अब कांग्रेस की ओर से संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी एक नई याचिका दाखिल की है। कांग्रेस पहले भी सार्वजनिक रूप से इस विस्तार पर आपत्ति जता चुकी है।
कांग्रेस का तर्क
पार्टी का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 164 (1 क) के अनुसार, किसी राज्य में मंत्रीगण की संख्या विधानसभा की कुल सीटों के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। चूंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, इसलिए अधिकतम 13 मंत्री ही हो सकते हैं।
