Breaking News

मनेंद्रगढ़@जनता परेशान, विभाग मौन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी सुविधा कब होगी शुरू?

Share

मनेंद्रगढ़ 02 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली लगातार लोगों के गुस्से का कारण बन रही है। सबसे गंभीर सवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी सुविधा का है, जो आज तक आम नागरिकों को नियमित रूप से उपलब्ध नहीं हो पाई।मशीन है, तकनीशियन नहीं, मरीज लुट रहे प्राइवेट क्लीनिकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन मौजूद है, लेकिन कभी मशीन खराब बता दी जाती है तो कभी तकनीशियन नदारद रहता है। नतीजा यह कि मरीजों को मजबूरी में निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है, जहां 1500 रुपये तक की मोटी रकम चुकानी पड़ती है। आम लोगों का आरोप है कि सरकारी सुविधा को जानबूझकर ठप रखा जाता है ताकि निजी क्लीनिकों को फायदा पहुंचे।गर्भवती महिलाओं को छोड़ बाकी मरीज क्यों वंचित? स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं का महीने में दो बार सोनोग्राफी कर दी जाती है, लेकिन बाकी मरीजों को सुविधा से वंचित रखा जाता है। सवाल यह उठता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग दोहरी नीति क्यों अपना रहा है?
खाद्य जांच रिपोर्ट दबी फाइलों में, लोग हो रहे बीमार
शहर में पनीर और ड्राई फ्रूट खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और आंतों की तकलीफ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे तो गए, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। इससे विभागीय मिलीभगत और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जनता की मांग  सुविधा शुरू हो, रिपोर्ट सार्वजनिक हो शहरवासियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से साफ मांग की है कि,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी सुविधा तुरंत शुरू की जाए।खाद्य जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,सबसे बड़ा सवाल विभाग कब जागेगा?लोगों का कहना है, अगर मंत्री जी के गृह ज़िले का हाल ऐसा है, तो बाकी राज्य का भगवान ही मालिक है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग नींद से जागता है या फिर जनता यूं ही लुटती रहेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply