कोरिया,02 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम कूड़ेली सरभोका चौक पर स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है,यह निर्णय परिवार के सदस्यों ने लिया है और निर्णय उपरांत भूमिपूजन भी किया गया,बता दें कि स्वर्गीय फलेंद्र सिंह कोरिया जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके थे वहीं वह राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य भी कुछ समय के लिए थे। वह जिले के उन आदिवासी नेताओं में गिने जाते थे जिनके विचार में सर्वसमाज का हित शामिल हुआ करता था।स्वर्गीय फलेंद्र सिंह द्वेष की राजनीति से परे सहयोग और विकास के लिए ही जाने जाते थे और उनको जानने वाले बताते हैं कि वह राजनीतिक क्षेत्र में वह एक धैर्यवान व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखते थे। स्वर्गीय फलेंद्र सिंह कोरिया जिले के कद्दावर आदिवासी नेता माने जाते थे और वह अपने विचारों से और अपने व्यवहार से लोगों के बीच प्रसिद्ध थे। जिला पंचायत कोरिया का पहला चुनाव वह बराबरी में आकर टॉस में हार गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की और पूरे पांच सालों तक उन्होंने जिले की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए काम किया। विवादों से उनका कभी नाता नहीं सामने आया वहीं वह विपक्ष के लोगों के बीच भी अपने निर्वाचित कार्यकाल में मधुर संबंध स्थापित करने में सफल रहे। भूमिपूजन अवसर पर परिवार के सदस्यों में बेटे रविंद्र सिंह,अखिलेश सिंह,युवक सिंह सहित दामाद भीम सिंह उपस्थित रहे और विधि विधान से भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत कोरिया के पूर्व उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,पूर्व जनपद सदस्य कमल कांत साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा धीरेंद्र साहू, विष्णु प्रताप सिंह , विजय सिंह, रूपेश सिंह, विश्वास भगत छत्रपाल राजवाड़े कृपाल राजवाड़े, शिवचरण साहू, एलेग्जेंडर पन्ना एवं सरभोका कुड़ेली के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। परिवार के करीबी लोगों ने इस भूमिपूजन अवसर पर पहुंचकर स्वर्गीय फलेंद्र सिंह जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur