रायपुर,01 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हालिया बयान पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है। सिंहदेव ने कांग्रेस की हार के लिए घोषणा पत्र में किए गए नियमितीकरण के वादे को पूरा न करने को जिम्मेदार ठहराया था। सिंहदेव के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि पुराना दर्द अब मंचों पर छलक रहा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की हार के केवल एक कारण नहीं हैं, इसके कई कारण हैं जो अब धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंहदेव को हराने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साजि़श की थी। कश्यप ने कहा कि ढाई-ढाई साल का छिपा हुआ दर्द अब सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों को छल और झूठ से बहलाया गया, जबकि ख्छ्वक्क लगातार अपने वादे पूरे कर रही है और विकास की दिशा में काम कर रही है। गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव आज महासमुंद दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हृ॥रू कर्मचारियों से मुलाकात की और सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कर्मचारियों से किए नियमितीकरण के वादे हमने पूरे नहीं किए, इसलिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur