Breaking News

रायपुर@हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश,रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर मुंबई से गिरफ्तार

Share

रायपुर,31 अगस्त 2025। राजधानी में एक हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाइट पार्टीज़ में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती की पहचान नव्या मलिक के रूप में हुई है, जो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है और रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र की निवासी है।
कैसे हुआ ड्रग कार्टेल का खुलासा : 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे एक कार में सवार 3 युवकों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई (हिसार, हरियाणा), और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया था। इन युवकों के पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 1 कार, 85,300 नगद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन जत किए गए थे। जत सामान की कुल कीमत करीब ?20 लाख आंकी गई है।
ड्रग कार्टेल में नव्या मलिक की भूमिका क्या : रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक अक्सर मुंबई आते-जाते रहती है। पुलिस को संदेह है कि वह नाइट पार्टीज़ में ड्रग्स सप्लाई कराने का काम कर रही थी। गिरफ्तार युवक हर्ष आहूजा उसका पड़ोसी है और पुलिस को आशंका है कि दोनों मिलकर इस गिरोह का संचालन कर रहे थे।
3 दिन की पुलिस रिमांड पर नव्या : फिलहाल पुलिस ने नव्या को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला में कितने लोग शामिल हैं ? क्या मुंबई, दिल्ली और पंजाब में भी इससे जुड़े नेटवर्क फैले हुए हैं ? और रायपुर में किन हाई प्रोफाइल पार्टीज़ में यह ड्रग्स पहुंचाई जाती थी ? पुलिस इन सभी बिंदुओ पर पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है।

इस खुलासे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बढ़ते ड्रग नेटवर्क (ष्ठह्म्ह्वद्द ष्टड्डह्म्ह्लद्गद्य) और युवाओं के ड्रग्स के प्रति बढ़ते रुझान को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि इस गिरोह की जड़ें कितनी गहरी हैं और पुसिल इस मामले में और कितने आरोपियों को बेनकाब करने में सफल होती है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply