बिलासपुर,30 अगस्त 2025 । छत्तीसगढ़ में बिलासपुर हाईकोर्ट की ओर से डीजे पर सख्ती के आदेश और प्रशासन की कार्रवाई से नाराज डीजे संचालकों ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव के बंगले का घेराव किया है। नाराज डीजे संचालकों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंचे और संचालकों को समझाइश देते हुए हंगामे को शांत कराया। एसएसपी ने संचालकों का आश्वासन देते हुए 1 सितंबर को बातचीत करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के मुताबिक, डीजे संचालकों ने कर्ज लेकर महंगे साउंड सिस्टम सहित अन्य उपकरणों की खरीदारी की है। हर महीने कर्ज की किस्त बैंक को चुकानी पड़ती है। ऐसे में संचालकों का कहना है कि, अगर इसी तरह के हालात रहे परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसी के चलते डीजे संचालकों ने बिलासपुर स्थित डिप्टी सीएम अरुण साव के निवास का घेराव किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संचालक मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, हंगामे के वक्त उपमुख्यमंत्री अपने बंगले में मौजूद नहीं थे।
पुलिस को दी गई हंगामे की जानकारी : बंगले में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंचे और संचालकों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी। इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने डीजे संचालक संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने इस तरह से बिना अनुमति डिप्टी सीएम का बंगला घेरने पर नाराजगी जताई। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं, डीजे संचालकों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताते हुए अपनी व्यवसायिक समस्या का हल निकालने का आग्रह किया। हालांकि, एसएसपी सिंह ने उनकी बातों को सुनने के बाद एक सितंबर को संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनकी समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur