रायपुर,29 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राइवेट स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और डीपीआई कार्यालय पर आरोप लगाया है कि वे प्राइवेट स्कूल माफियाओं से मिलीभगत कर गरीब छात्रों को आरटीई का हक दिलाने में बाधा डाल रहे हैं।
लोक आयोग और हाईकोर्ट में तलब, फिर भी अनुपस्थित
विकास तिवारी के मुताबिक,लोक आयोग और हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दो-दो बार तलब किया, लेकिन वे अब तक पेश नहीं हुए। लोक आयोग ने हाल ही में उन्हें नोटिस जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
कृष्णा पçलक स्कूल पर गंभीर आरोप : तिवारी ने बताया कि रायपुर के कृष्णा पçलक स्कूल से जुड़ी प्रबंधन समिति द्वारा बिना मान्यता के कृष्णा किड्स एकेडमी नाम से छह स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनमें ड्रेस,सिलेबस,लोगो और मोनोग्राम तक कृष्णा पçलक स्कूल के ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन अवैध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का आपार आईडी नहीं बना। पालकों से हर महीने लाखों रुपये की अवैध फीस वसूली हो रही है। गली-कूचों के किराए के मकानों में स्कूल चलाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur