Breaking News

रायपुर@प्राइवेट स्कूल माफिया से मिली-भगत है शिक्षा सचिव और डीपीआई के अधिकारियों की : विकास तिवारी

Share


रायपुर,29 अगस्त 2025 । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और डीपीआई कार्यालय के अधिकारियों पर प्राइवेट स्कूल माफिया के साथ मिली-भगत का आरोप लगाया है। उन्होंने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश के हर जिले में बिना मान्यता के हजारों प्राइवेट स्कूलों का खुलेआम संचालन हो रहा है। इसमें अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना मान्यता के गली-कूचो के किराये के मकानों में संचालित प्राइवेट स्कूलों के छात्रों का आपार आईडी नहीं बना है और बिना फीस नियामक के पालकों से हर महीने लाखों रु की अवैध फीस उगाही की जा रही है। गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा अधिकार से वंचित रखने के लिये इन गैर मान्यता वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि, उनकी शिकायत पर लोक आयोग ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी आयोग में उपस्थित होकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था लेकिन परदेशी ना तो आयोग पहुंचे औऱ ना ही रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दो बार हाईकोर्ट और दो बार लोक आयोग में तलब किया है लेकिन शिक्षा सचिव लगातार अनुपस्थित रहे है जिसका सीधा फायदा कृष्णा पçलक स्कूल और उसके जैसे प्रदेश में बिना मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों को मिल रहा है और सीधा नुकसान ऐसे बिना मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को हो रहा है । इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों से लाखो रुपये की अवैध उगाही फीस के नाम पर की जा रही है और ऐसें छात्रों का अपार आईडी भी नहीं बन रहा है जिससे उनके भविष्य में बड़ी समस्या आने वाली है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियो और प्राइवेट स्कूल माफियाओं की मिली-भगत से प्रदेश के शिक्षा का स्तर हर वर्ष गिर रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी के अनुसार उन्होंने पिछले वर्ष लोक आयोग में कृष्णा पçलक स्कूल रायपुर द्वारा अवैध/गैर-मान्यता स्कूलों के विरूद्ध संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को लिखित शिकायत की थी जिसमें केपीएस स्कूल के प्राचार्य की बेटी द्वारा बिना मान्यता के कृष्णा किड्स एकेडमी नाम से छः स्कूलों का गैर कानूनी तरीके से संचालन के बारें में उल्लेख किया था। इन स्कूलों का ड्रेस,सिलेबस,कोट,टाई,लोगो-मोनो सब कृष्णा पçलक स्कूल के ही हैं। इसी कृष्णा किड्स एकेडमी के टाटीबंध शाखा की छात्रा चलती स्कूल वैन से गिर गयी थी और वो स्कूल वैन केपीएस सरोना (सीबीएसई मान्यता) स्कूल की थी। श्री तिवारी के अनुसार कृष्णा पçलक स्कूल के खिलाफ उनकी शिकायतों को जांच कमेटी ने सही पाया था और कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक को जाँच रिपोर्ट भेजी थी ।जाँच रिपोर्ट पर जेडी रायपुर योगेश शिवहरे और जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल ठाकुर,हिमांशु भारतीय ने आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा सचिव और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के संरक्षण में कृष्णा पçलक स्कूल के बिना मान्यता वाले स्कूल खुलेआम संचालित हो रहे हैं।
श्चद्धशह्लश-30


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply