बिलासपुर,28 अगस्त 2025 । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत उडि़यापारा इलाके में मंगलवार को गौमांस बिक्री के मामले ने गंभीर रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर एक युवती का गौमांस काटते हुए वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और युवती को हिरासत में ले लिया। साथ ही गौमांस के सैंपल जत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सोशल मीडिया से फैला विवाद मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब उडि़यापारा की रहने वाली एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह कथित रूप से गौमांस काटते हुए दिखाई दे रही थी। जैसे ही यह वीडियो फैला, स्थानीय स्तर पर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती तथा उसके परिजनों का घेराव करने लगे। विरोध के बीच भिड़ंत बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब युवती के घर के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया,तभी मकान मालिक और युवती के परिजन सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और मामला देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि मकान मालिक और उसके परिजनों ने संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में संगठन के कार्यकर्ता भी भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। झड़प में कई लोग घायल
हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,क्षेत्र में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur