मनेन्द्रगढ़,28 अगस्त 2025(घटती-घटना)।जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपुर द्वारा एकता नगर क्षेत्र में 10 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कराया गया था। इस कार्य का उद्देश्य वर्षा एवं घरेलू जल निकासी को व्यवस्थित करना और ग्रामीणों को गंदगी से राहत दिलाना था। किंतु ग्रामीण का आरोप है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन और भ्रष्टाचार से प्रभावित है।
स्थानीय निवासी रवि शंकर जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ललिता के घर से नागपुर चौक तक जो नाली बनाई गई थी,वह कुछ ही महीनों में जर्जर हो गई है। नाली को ढकने के लिए लगाए गए स्लैब टूट गए हैं और नाली में पानी लगातार भरा रहता है, क्योंकि निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। जायसवाल का कहना है कि भाजपा नेता मनोज शुक्ला की देखरेख में यह निर्माण हुआ था,लेकिन इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जायसवाल ने आगे यह भी बताया कि नाली का निर्माण कार्य अभी छह महीने भी पूरा नहीं हुआ है और स्थिति यह है कि नाली में बदबूदार पानी रुककर मच्छरों का प्रजनन स्थल बन गया है। इससे आसपास रहने वाले परिवारों को डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, टूटी हुई स्लैस से कभी भी हादसा हो सकता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। आरोप है कि निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे नाली की मजबूती पर असर पड़ा। उनका कहना है कि यदि कार्य सही ढंग से किया जाता तो इतने कम समय में नाली टूटती नहीं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, घटिया नाली को तोड़कर नए सिरे से मजबूती के साथ निर्माण कराया जाए। यह मामला एक बार फिर उस बड़ी समस्या को उजागर करता है, जिसमें योजनाओं के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में ग्रामीणों का भरोसा व्यवस्था से उठता जा रहा है। प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि वह पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करे,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। देखना यह होगा कि जांच कराई जाती है या नहीं और दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार ठेकेदार और पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur