Breaking News

रायपुर@धोखाधड़ी मामले में तीन बैंक अफसर गिरफ्तार

Share


रायपुर,24 अगस्त 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने ब्रोकरों से पैसों के बदले फर्जी बैंक खाते खुलवाए, जिनका इस्तेमाल ठगों ने लाखों रुपए ट्रांसफर करने में किया।पुलिस के मुताबिक,टिकरापारा,सिविल लाइन और गुढç¸यारी थानों में ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। जांच में सामने आया कि म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए फ्रॉड का पैसा इकट्ठा कर आगे भेजा जा रहा था। इन खातों को खोलने में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई।जांच में पाया गया कि आरोपी अधिकारियों ने बैंक की ड्यू डिलिजेंस और केवाईसी नियमों का पालन नहीं किया था। ब्रोकरों से रुपए लेकर उन्होंने संदिग्ध खाताधारकों को बिना सख्त जांच के खाता खोलने की अनुमति दी। पुलिस ने एक्सिस बैंक के अधिकारी अभिनव सिंह (32), इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रवीण वर्मा (37) और रत्नाकर बैंक के प्रीतेश शुक्ला (32) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों अधिकारियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में जुड़े अन्य ब्रोकरों और खाताधारकों की भूमिका की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में बैंकिंग सिस्टम की साख पर सवाल उठते हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply