छत्तीसगढ़ में आईटी से लेकर ऑटोमोबाइल तक बड़े निवेश की तैयारी
टोकियो/रायपुर,23 अगस्त 2025 (ए)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों नौ दिवसीय जापान दौरे पर हैं। जहां वे प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर लगातार अहम बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। टोक्यो में उन्होंने जापानी सरकारी संस्थान जेईटीआरओ के वरिष्ठ अधिकारियों नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू से मुलाकात की। इस
मुलाकात में मुख्यमंत्री ने आईटी,टेक्सटाइल्स,एयरोस्पेस,ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जेईटीआरओ को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया और प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, संसाधनों और युवाओं की क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य तेजी से विकसित हो रहा है और यहां निवेश के लिए बेहतर माहौल तैयार है। यह मुख्यमंत्री का पहला जापान दौरा है और इसकी शुरुआत उन्होंने जापान की दिग्गज आईटी व टेलीकॉम कंपनी एनटीटी के अधिकारियों से बैठक से की। इस बैठक के जरिए प्रदेश में डिजिटल नेटवर्किंग हब और डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur