Breaking News

कबीरधाम@ 6 साल तक स्कूल नहीं गई शिक्षिका

Share


नोटिस के जवाब में फर्जी मेडिकल
सर्टिफिकेट किया पेश…
अब लिया गया कड़ा एक्शन
कबीरधाम,22 अगस्त 2025 (ए)
। शिक्षा विभाग ने कबीरधाम जिले के स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता साहू को स्कूल से लगातार गायब रहने और फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पेश करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ममता साहू जून 2019 से ही स्कूल नहीं आ रही थीं। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ा। कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उनसे जवाब मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। अंततः अप्रैल 2025 में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया।इसके जवाब में शिक्षिका ने मई 2025 में अपनी अनुपस्थिति को सही ठहराने के लिए एक मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, जिसकी जांच में प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया। नियमों के तहत, यदि कोई सरकारी कर्मचारी तीन वर्षों से अधिक समय तक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहता है, तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply