Breaking News

बिलासपुर@ बजरमुड़ा जमीन मुआवजा घोटाले पर दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

Share


बिलासपुर,22 अगस्त 2025 (ए)।
रायगढ़ जिले के बजरमुड़ा गांव की जमीन अधिग्रहण में कथित 300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा ने याचिका लगाकर सीबीआई/ईडी जांच, एफआईआर दर्ज करने और 300 करोड़ की वसूली की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता की सीधी व्यक्तिगत रुचि है, इसलिए यह वास्तविक जनहित याचिका नहीं मानी जा सकती। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि पीआईएल केवल सार्वजनिक हित के लिए होनी चाहिए, न कि निजी लाभ या प्रसिद्धि पाने के लिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की सुरक्षा राशि भी जब्त करने का आदेश दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply