13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,अधिक से अधिक मामलों के निराकरण पर जोर
कोरिया,22 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाएगा। लोक अदालत में आपराधिक,दीवानी,मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण,बैंक एवं बिजली संबंधी मामले, निष्पादन,पारिवारिक प्रकरण तथा बैंक से जुड़े वे मामले भी रखे जाएंगे जो अभी न्यायालय में पेश नहीं हुए हैं। इसी कड़ी में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेश कुमार तिवारी ने अधिवक्ता संघ के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत कर उनका निराकरण किया जाए। बैठक में अधिवक्ताओं से सुझाव भी आमंत्रित किए गए ताकि लोक अदालत को और अधिक प्रभावी एवं सफल बनाया जा सके। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री समीर कुजूर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी दीक्षित, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी श्रीमती प्रेरणा अहिरे,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा सहित अधिवक्ता संघ के सचिव श्री मृत्युंजय तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आशीष गुप्ता, लीगल डिफेंस कौंसिल के चीफ श्री अजय सिंह, पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur