रायपुर@ साय मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ
Share
मंत्रिमंडल विस्तार के साथ 3 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
25 साल में पहली बार 14 मंत्रियों का कैबिनेट रायपुर,20 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार 20 अगस्त को सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। तीन विधायक राजेश अग्रवाल,खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद तीनों को दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज से 3 कारें भी पहुंची। वहीं राजभवन के बाहर नए मंत्रियों के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की, जिंदाबाद के नारे लगाए। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके। छत्तीसगढ़ में हरियाणा फार्मूला लागू संविधान के मुताबिक, 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल की संख्या अधिकतम 15 प्रतिशत तक ही सीमित रह सकती है, यानी अधिकतम 13 मंत्री बनाए जा सकते थे। लेकिन इस बार हरियाणा में लागू फार्मूले को अपनाते हुए छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्री बनाए गए हैं। राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने तीनों नए मंत्रियों को दी शुभकामनाएं… सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट में शामिल तीनों नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया-आज शपथ लेने वाले मेरे कैबिनेट के नए सदस्य गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे। सभी साथियों को शुभेच्छा। मंत्री राजेश अग्रवाल के समर्थक थिरके,जिंदाबाद के नारे लगाए… विधायक राजेश अग्रवाल सरगुजा जिले की अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक है। राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने के बाद लखनपुर में समर्थकों ने आतिशबाजी की, ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। वरिष्ठ विधायकों को झटका ये नाम उन अनुभवी बीजेपी विधायकों के लिए एक बड़ा झटका हैं, जो पिछली सरकारों में मंत्री थे और वर्तमान में बिना किसी पद के हैं। इनमें पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर और कई अन्य शामिल हैं। बीजेपीने स्पष्ट रूप से युवा पीढ़ी को मंत्रिमंडल में बढ़ावा दिया है, जबकि पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को निराश किया है। संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर भी लग सकती है मुहर अगस्त महीने में ही बीजेपी संसदीय सचिव और रिक्त निगम मंडल के अध्यक्षों की भी नियुक्त कर सकती है। इस नियुक्ति में सीनियर और जूनियर का औसत देखने को मिलेगा। बता दें कि,संसदीय सचिव नियुक्त करने की परंपरा भाजपा शासनकाल में डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते शुरू हुई थी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और तीनों विधायकों के परिवारजन भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि शपथ लेने के तुरंत बाद स्टेट गैरेज से तीन कारें राजभवन भेजी गईं, जिन्हें नए मंत्रियों को सौंपा गया। क्यों अहम है यह कैबिनेट विस्तार? साय सरकार ने कैबिनेट विस्तार का फैसला ऐसे समय लिया है जब आने वाले महीनों में कई अहम नीतिगत फैसले और विकास कार्यों पर जोर दिया जाना है। इससे क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। संगठन को नए चेहरे मिलने से भाजपा को तक मजबूती मिलेगी। दिल्ली बुलाए जाने से साफ है कि पार्टी नेतृत्व नए मंत्रियों को राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका देना चाहता है। दिल्ली बुलाए गए नए मंत्री शपथ लेने के तुरंत बाद तीनों नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। माना जा रहा है कि वहां उन्हें मंत्रालयों का कार्यभार बांटे जाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं को लेकर उन्हें निर्देश भी मिलेंगे। कैबिनेट विस्तार से पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि संगठन और जनाधार वाले नेताओं को मौका देकर प्रदेश की राजनीति में संतुलन साधने की कोशिश की जा रही है। राज्यपाल डेका ने दिलाई मंत्रियों को शपथ राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में सर्वश्री गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल एवं गुरू खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीपरिषद के सदस्यगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। दो मंत्रियों का बढ़ा कद
टंकराम वर्मा को मिला उच्च शिक्षा विभाग, इन्हें दी गई आबकारी विभाग की जिम्मेदारी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज साय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। प्रदेश को आज तीन नए मंत्री मिले। नवनियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग,विधि एवं विधायी कार्य विभाग, गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग और राजेश अग्रवाल पर्यटन,धार्मिक न्यास, धर्मस्व विभाग दिया गया है। इसी बीच कई मंत्रियों के विभाग में फेरबदल भी किया गया है। जिसमें मंत्री टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन का कद बढ़ा है। मंत्री टंकराम वर्मा को राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, पुनर्वास विभाग के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि उनसे खेल एवं युवा कल्याण विभाग लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव को दे दिया गया है। इसके आलावा मंत्री लखनलाल देवांगन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अब आबकारी विभाग दिया गया है। यह विभाग पहले सीएम के पास था। मंत्री लखनलाल देवांगन को पूर्व में मिले सभी विभाग भी यथावत है। स्कूल शिक्षा मंत्री बने गजेंद्र यादव मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम साय ने कहा,सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं। सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं। विभागों सहित मंत्रिपरिषद की सूची 1 श्री विष्णु देव साय. मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो। 2 श्री अरूण साव,उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,नगरीय प्रशासन एवं विकास,खेल एवं युवा कल्याण 3 श्री विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री गृह,जेल,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी 4 श्री राम विचार नेताम,मंत्री आदिम जाति विकास,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी,मछली पालन,पशुधन विकास 5 .श्री दयाल दास बघेल,मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण 6. श्री केदार कश्यप,मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य 7. श्री लखन लाल देवांगन,मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग,सार्वजनिक उपक्रम,वाणिज्यिक कर (आबकारी),श्रम 8 श्री श्याम बिहारी जायसवाल,मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन 9. श्री ओ.पी. चौधरी,मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर),आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे,मंत्री महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
श्री टंकराम वर्मा,मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,पुनर्वास,उच्च शिक्षा
श्री गजेन्द्र यादव,मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
श्री गुरु खुशवंत साहेब,मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
श्री राजेश अग्रवाल,मंत्री पर्यटन,संस्कृति,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व