रायपुर,16 अगस्त 2025 (ए)। कोण्डागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कोहकामेटा जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को फर्जी मुठभेड़ करार देते हुए गहरी चिंता जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सात सदस्यों की एक जांच समिति गठित की है। इस समिति की अगुवाई पूर्व मंत्री मोहन मरकाम करेंगे।
बता दें कि इस मुठभेड़ में एक ग्रामीण आदिवासी अभय नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप है कि पुलिस ने उसे नक्सली समझकर गोली चला दी। कांग्रेस का कहना है कि निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर उन पर कार्रवाई की गई है, जो निंदनीय है। जांच समिति को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द घटनास्थल का दौरा कर पीडि़तों और गांववासियों से मुलाकात करें, पूरी स्थिति की वस्तुनिष्ठ जांच करें और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें।
जांच समिति के सदस्य इस प्रकार हैं:
मोहन मरकाम- संयोजक, पूर्व मंत्री
लखेश्वर बघेल- विधायक, बस्तर
सावित्री मंडावी- विधायक, भानुप्रतापपुर
संत नेताम- पूर्व विधायक
रवि घोष- महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
देवचंद मातलम- पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत
बुधराम नेताम- अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur