
कोरिया/रायपुर, 16 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। यातायात जागरूकता अभियान एवं समाज सेवा को अपना पूरा जीवन समर्पित कर पिछले दो दशकों से शासकीय ड्यूटी निभाने के साथ ही सेवा का पर्याय बन चुके नायक महेश मिश्रा कोरिया जिले में ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं। स्वयं के खर्चे पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरूकता कैंप लगाने के साथ ही वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा वितरण,सड़क के गड्ढे भरने से लेकर कई प्रकार के काम इनके द्वारा किया गया है। ये एम.ए. के 3 विषयों संस्कृत,राजनीति एवं समाजशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वर्तमान में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता का अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में विषय पर पीएचडी. स्कॉलर हैं,अपनी शिक्षा का पूर्ण उपयोग देश,समाज एवं जनहित में कर रहे हैं। इन्हीं सब सेवा भावों को देखते हुए नायक महेश मिश्रा को देश के सर्वोच्च सम्मान में शुमार राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक 2025 से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों इन्हें राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है। नायक मिश्रा जिला,संभाग एवं प्रदेश व राष्ट्र्रस्तर तक लगभग 4 लाख आम जनता को जागरूक कर ट्रैफिक का पाठ पढ़ा चुके हैं। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी इनकी निरंतर सहभागिता रही है। स्वयं के खर्च से वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा वितरण,शहर के प्रमुख चौराहे के गड्ढे भरना,सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद,कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण,शासकीय महाविद्यालयों में यातायात नियमों,संकेत एवं चिन्हों से संबंधित बोर्ड लगवाए,घुमंतू मवेशियों को दुर्घटना से बचाने गले में रेडियम बंधवाया है। राष्ट्रपति पदक मिलने पर नायक मिश्रा ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत नहीं,बल्कि जिले सहित प्रदेश का सम्मान है। यातायात जन जागरुकता अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले वासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, जिसका सार्थक परिणाम रहा है कि वृहद पैमाने पर कार्यक्रम कराए गए। आगे भी नई ऊर्जा,जोश एवं उत्साह के साथ यातायात जन जागरुकता अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रपति पदक प्राप्त होने पर श्री मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,श्री मिश्रा ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि जिले एवं प्रदेशवासियों का सम्मान है सभी के साथ,सहयोग,मार्गदर्शन,आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं का सुखद परिणाम है। सभी को हृदय की गहराइयों से अनंत धन्यवाद।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur