Breaking News

अम्बिकापुर@कलेक्टर ने माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का किया निरीक्षण

Share


मैनपावर बढ़ढ़ाकर दिन-रात काम जारी रखने के निर्देश


अम्बिकापुर,18 फरवरी 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने उन्नयन कार्य में औसत प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे तेजी से प्रगति लाने के लिए मैनपावर को बढ़ाकर दिन-रात काम जारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा कंसलटेंट से अब तक कि प्रगति तथा योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार जल्दी से जल्दी एयरपोर्ट का कार्य पूर्ण कर हवाई सेवा शुरू करना है। तय समय पर सभी कार्यों को पूरा करें । उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के उन्नयन में रन-वे में विस्तार तथा रन-वे में दोनों साइड का विस्तार शामिल है। वर्तमान रन-वे की लंबाई को 300 मीटर बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अत्तिरिक्त भू-अर्जन किये बगैर ही रन-वे के दोनों ओर का विस्तार किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य के लिए राज्य शासन द्वारा 46 करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा के माध्यम से ठेकेदार से कार्य कराया जा रहा है। उन्नयन कार्य के लिए कंसलटेंट की भी नियुक्ति की गई है। इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply