
एमसीबी 14 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राम टेक जैन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में खेल सप्ताह के अंतिम दिवस का भव्य आयोजन किया गया। भारत सरकार की लोकप्रिय योजना के तहत मिशन शक्ति हब, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की प्रतिभा को सामने लाने और हर क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में आउटडोर खेलों में खो-खो, कुर्सी दौड़,बोरा दौड़,100 मीटर दौड़, लाइंडनेस,चॉकलेट दौड़,सस्सी दौड़, फुगड़ी, बैडमिंटन,मेढ़क दौड़ तथा इनडोर खेलों में कैरम, लूडो, सांप-सीढ़ी जैसे मुकाबले हुए, जिनमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया। इस खेल सप्ताह का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास को मजबूत करना और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाना रहा, ताकि वे हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज व देश में अपनी अलग पहचान बना सकें। खेलों को और रोचक बनाने तथा उत्साहवर्धन के लिए विजेता बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग से रणधीर ठाकुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विनोद कुमार जायसवाल, विद्यालय के प्राचार्य उदय मिश्रा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन शक्ति हब से सुश्री शैलजा गुप्ता (जेंडर विशेषज्ञ), अनीता कुमारी साह (वित्तीय साक्षरता समन्वयक) तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रियंका राजवाड़े ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई। पूरा आयोजन बालिकाओं के उत्साह, जोश और प्रतिभा का अद्भुत संगम बनकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के लिए गर्व का क्षण बना।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur