Breaking News

रायपुर@ भूपेश बघेल और दीपक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Share


भूपेश बघेल बोले…प्रदेश में जनता और नेताओं के लिए अलग-अलग कानून, बैज ने कहा…अपराधियों को संरक्षण दे रहे बीजेपी नेता-मंत्री
रायपुर,14 अगस्त 2025 (ए)।
. मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा,आम जनता के लिए अलग कानून और नेताओं व उनके परिवार के लिए अलग कानून चल रहा। मंत्री टंकराम वर्मा कानून को मानते हैं तो अपने भतीजे को लेकर उन्हें प्रस्तुत होना चाहिए। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा,सैंया भए कोतवाल तो डर कहे का चाचा मंत्री हैं,सरकार और सरकार में बैठे नेता मंत्री ही अपराधियों को संरक्षण दे रहे।
वोट चोरी का मुद्¸दा गरमाया हुआ है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,वोट चोरी छत्तीसगढ़ में भी हुई है। एक-एक विधानसभा में ढूंढेंगे तो हजारों मामले मिलेंगे। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का खेल किया गया है। बीजेपी खुद वोट चोरी होना स्वीकार रही है। कल राहुल गांधी ने मारे हुए कई वोटर्स के साथ चाय पिया है। निर्वाचन आयोग ने जिंदा आदमी को मार दिया इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।
महतारी वंदन योजना का फार्म फिर भरा जाएगा। इस मामले में भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव के पहले बीजेपी ने कहा था कि रेडी टू ईट का काम महिला समूहों को देंगे। आज तक महिला समूहों को काम मिल नहीं पाया है। पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास देने की बात कही थी,कितने लोगों को आवास मिल पाया बता दें। महतारी वंदन का फार्म चुनाव के समय तो सबको भराए,अब चुनाव निपट गए तो नाम काट रहे हैं। धीरे-धीरे नाम कटते जा रहे हैं,ताकि लोगों को पता ना चले. जोर का झटका धीरे से लगे, ऐसी उनकी कोशिश है।
52 साल तक आर एसएस मुख्यालय में तिरंगा नहीं फहराया आज तिरंगा यात्रा निकाल रहे…
बीजेपी विभाजन की विभीषिका दिवस मना रही. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा,सावरकर और जिन्ना ने दो राष्ट्र्र का सिद्धांत दिया। विभाजन के लिए कोई जिम्मेदार हैं तो बीजेपी के पूर्वज हैं. बीजेपी आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। नई पीढ़ी के सामने देशभक्ति दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 52 साल तक आरएसएस मुख्यालय में तिरंगा नहीं फहराया गया। बघेल ने कहा,अमित शाह बताएं कि आजादी में उनका योगदान क्या था। वो ये बताएं कि पीएम और होम मिनिस्टर मणिपुर कब जाएंगे. मणिपुर जल रहा है वहां कब जाएंगे ये बताएं.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कई मामले में भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा, यदि देशभर के डीजीपी आ रहे हैं यानी देश में वर्तमान हालात ठीक नहीं है,जिस पर सरकार चिंतन कर रहे। छत्तीसगर्ब तो अपराध का गढ़ बन गया है। राहुल गांधी की कार्यशैली ने इन्हें चिंतन करने पर मजबूर किया है।
भाजपा में चल रही अंदरूनी गुटबाजी : बैज
उन्होंने कहा,निगम,मंडल के पोस्ट को बीजेपी नेता वापस कर रहे. ये बस लॉलीपॉप थमा रहे. जब से सूची जारी हुई है भाजपा में अंदरूनी गुटबाजी चल रही है. नेता हताश निराश चल रहे हैं। भाजपा निगम, मंडल में एडजस्ट करने का अब लॉलीपॉप दिखा रही है।
छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगल राज’
बैज ने कहा,सैंया भए कोतवाल तो डर कहे का. चाचा मंत्री हैं, सरकार और सरकार में बैठे नेता मंत्री ही अपराधियों को संरक्षण दे रहे। अपराधियों में खौफ खत्म जो चुका है. मंत्री का भतीजा ही ऐसे मारपीट कर रहा है,इसे ही जंगल राज कहते हैं। दीपक बैज ने कहा, एक घटना खत्म नहीं हुई दूसरी घटना घट जाती है। सुशासन में जंगल राज चल रहा है। कानून व्यवस्था का दुर्भाग्य है। मंत्री का भतीजा है इसलिए बचाया जा रहा है। आम गरीब के लिए अलग कानून,बीजेपी नेताओं के लिए अलग कानून है। निष्पक्षता बरतनी है तो गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाइए, लेकिन सरकार अपने चहेतों को बचाने में लगी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply