Breaking News

कोरबा@पसान आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने किया चक्काजाम

Share

कोरबा,13 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के पसान आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राएं अब सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर अलसुबह 7 बजे से चक्काजाम कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं शिक्षकों की कमी से नाराज होकर यह कदम उठाया । उक्त जानकारी पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच समझाइश करने की कोशिश की,लेकिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों पर अड़े रहे। कोरबा जिले के पंसान आत्मानंद विद्याल शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं का विरोध जारी है। छात्र-छात्राओं के द्वारा कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर देने से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी हैं लेकिन छात्रों ने आंदोलन अनवरत जारी रखा। बताया जा रहा हैं की कोरबा जिले में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही हैं, खासकर दूरस्थ क्षेत्रों में यह समस्या ज्यादा बनी हुई हैं। छात्रों ने उक्त विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर निराकरण की मांग की हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply