रायपुर,12 अगस्त 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में आज (मंगलवार) संयुक्त ईसाई समाज ने शहर की सड़कों पर रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने चर्च और ईसाई समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रही घटनाएं न सिर्फ समुदाय के अधिकारों का हनन कर रही हैं, बल्कि प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को भी चुनौती दे रही हैं।रैली में शामिल लोगों ने कहा कि चर्चों में तोड़फोड़, पास्टरों को धमकाने और बेबुनियाद धर्मांतरण के आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur