176 शिकायतें,कई गड़बडि़यय़ों की पुष्टि
रायपुर,12 अगस्त 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मास्टर प्लान-2031 को लेकर बड़ी संख्या में आपत्तियाँ सामने आई हैं। अब तक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को कुल 176 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 56 परसतराई और 24 रावांभाठा क्षेत्र से दर्ज की गई हैं। इसके अलावा शहर की 14 सड़कों में भी गड़बडिय़ों की शिकायतें मिली हैं। मास्टर प्लान में सामने आई इन गड़बडिय़ों को लेकर रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने सुझाव दिए हैं। विभाग की टीम इन शिकायतों और सुझावों की जांच में जुटी है और सुधार की तैयारी की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur