अंबिकापुर,17 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में आयोजित लिपिक महाधिवेशन में लिपिकों के वेतनमान में सुधार करने के घोषणा के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ,जिला शाखा सरगुजा के द्वारा दोपहर भोजन अवकाश में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया।
लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा लिपिक महा अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य अतिथि थे । माननीय मुख्यमंत्री जी ने लिपिकों के महाधिवेशन के मंच से घोषणा किया था कि आगामी वर्ष में कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार किया जाएगा किंतु कोरोना की वजह से लिपिक संघ इस संबंध में ज्यादा दबाव नहीं बना पाया। वर्तमान में शासन की समस्त आर्थिक क्रियाएं निर्बाध गति से संचालित हैं और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था भी अन्य प्रांतों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है ऐसे में जबकि माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय के द्वारा किए गए घोषणा का अनुमोदन किया जा चुका है लिपिक बहुत बेसब्री से वेतनमान में सुधार का राह देख रहे हैं।
श्री अखिलेश सोनी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से सादर अनुरोध किया है कि जल्दी से जल्दी लिपिकों के वेतनमान में सुधार कर वेतन विसंगति का निराकरण करें तथा प्रदेश के 30000 लिपिकों के साथ न्याय करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur