चाकू-कट्टा दिखाकर 3 सोने की अंगूठियां भी छीनीं
रायपुर,11 अगस्त २०२५ (ए)।। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब एक लूट की वारदात हुई। तीन बाइक सवार बदमाशों ने शहर के एक कारोबारी की कार रोककर उन्हें हथियारों के बल पर लूट लिया। आरोपी 15 लाख रुपये नकद और तीन सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए। कारोबारी चिराग जैन रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान चलाते हैं और विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं। सोमवार को वह घर से दुकान जा रहे थे। कापा क्षेत्र में सुनसान जगह पर अचानक तीन युवक बाइक से कार के सामने आ गए। एक ने नकाब पहन रखा था, जबकि दो के चेहरे खुले थे।जब कारोबारी ने कार मोड़कर निकलने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और पीछे से कट्टा व चाकू अड़ा दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कार में रखा कैश बैग उठा लिया। कारोबारी के मुताबिक बैग में 15 लाख रुपये थे, जो वह बिजनेस के लिए ले जा रहे थे। इसके अलावा, बदमाशों ने उनके हाथों से तीन सोने की अंगूठियां भी उतरवाईं और बाइक से मौके से भाग निकले। पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur