Breaking News

बिलासपुर@स्कूलों की बदहाल हालत पर हाईकोर्ट सख्त

Share


शिक्षा सचिव से मांगा जवाब
बिलासपुर,07 अगस्त 2025 (ए)
। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति पर हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। कोर्ट ने राज्य के शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि वे शपथ पत्र (हलफनामा) के जरिए स्कूलों की स्थिति पर जवाब दें। अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।यह मामला तब सामने आया जब बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद प्राथमिक विद्यालय, सेंदरी में दीवारों में करंट आने की खबर मिली। चौथी कक्षा के छात्र नीलेश पटेल को करंट लग गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्रों ने बताया कि स्कूल की दीवारों में अक्सर करंट आता है जिससे उनकी जान को रोज़ खतरा बना रहता है।स्कूल प्रबंधन ने इस खतरे की जानकारी शिक्षा विभाग को पहले ही दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले से चल रही एक जनहित याचिका में इसे जोड़ लिया। इसी दौरान अधिवक्ता टी.के. झा ने सक्ती जिले के कई सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल स्थिति का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि कई स्कूलों में न तो शौचालय हैं, न फर्नीचर, न बाउंड्रीवाल और कई जगह तो स्कूल की बिल्डिंग तक नहीं है


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply