ठेकेदार को मिली तीन हफ्ते की मोहलत
बिलासपुर,05 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे की खराब हालत को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरू की डिवीजन बेंच ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को तीन सप्ताह के भीतर शपथपत्र में जवाब देने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी पूछा कि सड़क की मरम्मत और सुधार का काम कब तक पूरा किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur