बीजापुर,05 अगस्त 2025 (ए)। माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है, जब ग्राम गुंजेपर्ती, थाना उसूर के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आज सुबह करीब 8ः00 बजे हुई। घायल युवक प्रमोद ककेम (24),जो ग्राम ईलमिड़ी का निवासी है, अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए ग्राम गुंजेपर्ती आया था। वह सुबह नहाने के लिए नाले के पास गया, जहां पहले से माओवादियों द्वारा प्रेशर आईईडी लगाया गया था। जैसे ही प्रमोद ककेम ने वह स्थान पार किया,आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे उसे दोनों हाथों की हथेली में गंभीर चोटें आईं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur