कोरबा ,16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। रामपुर चौकी अंतर्गत आरामशीन में रहने वाले एक मासूम बच्चे को कुत्ते ने काट लिया । बच्चे की मां लक्ष्मी मानिकपुरी ने मोहल्ले में ही रहने वाली तीन महिलाओं पर बच्चे को कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाते हुए रामपुर चौकी में शिकायत की है । लक्ष्मी का आरोप है,कि उसके बच्चे को मोहल्ले में ही रहने वाली तीन महिलाओं ने अपने कुत्ते से कटवा दिया। रामपुर चौकी में की गई शिकायत में लक्ष्मी मानिकपुरी ने बताया,कि उसका बेटा जब दुकान से लौट रहा था ,तब महिलाओं ने अपने कुत्ते को ईशारा किया और कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। महिला चाहती है,कि महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई हो क्योंकि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उनके द्वारा ऐसा किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है ढ्ढ अव देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur