खड़गवां,03 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे, विकास खंड खड़गवां का दौरा किया गया खड़गवां मंडल संयोजक सुजीत कुमार साहू के साथ प्राथमिक बालक आश्रम लकरापारा का निरीक्षण लगभग 3.40 के समय किया गया जिसमे विद्यालय के प्रिंट रिच वातावरण,बच्चों के बैठक व्यवस्था तथा कक्षा पहली के बच्चों को एलसीडी रायटिंग टेबलेट व मैजिक रायटिंग बुक तथा स्मार्ट टीवी के द्वारा पढाये जाने के तरीके की सराहना करते हुए। कक्षा 5 वी मे शत प्रतिशत दर्ज बच्चों को नवोदय विद्यालय के लिए फार्म भराने को कहाँ गया साथ ही नवोदय विद्यालय के परीक्षा की तैयारी कैसे करे इससे श्यामपट (लेक बोर्ड) पर प्रश्नों को हल करने के तरीके को बताया गया कक्षा में उपस्थित बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर तत्काल दिए बच्चों के हाजिर जवाब सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी ने खुश होकर बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया और कुछ बच्चों के स्तर मे सुधार करने के प्रयास पर जोर देते हुए निर्देश भी दिए गए हैं जिससे शालाओं में शिक्षा के स्तर पर सुधार हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur