राजा मुखर्जी-
कोरबा 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। 19 अगस्त को हुए मर्डर केस पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लग पाया . दरअसल, हत्या के लगभग महीने भर बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग अब तक नहीं मिला है. बता दें कि कोतवाली थाना अंतर्गत संजय नगर में एक कैटरिंग ठेकेदार का रक्तरंजित शव मिला था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की पुष्टि की थी शव के गले और सिर में गहरे चोट के निशान मिले थे. चाकू से गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना को पूरे माह बीत चुके हैं.19 अगस्त की सुबह एक कैटरिंग ठेकेदार राजा सोनी का खून से लथपथ शव उसी के घर से बरामद हुआ था. मृतक कोरबा रेलवे स्टेशन के नजदीक नहर पारा में रहता था और उसकी हत्या से इलाके में सनसनी भी फैल गयी थी. सूत्रों की मानें तो मृतक राजा सोनी अपने मकान में अकेले ही रहता था. पुलिस को सुबह उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस के मुताबिक, कैटरिंग ठेकेदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.. वहीं, पुलिस ने बताया कि ये घटना जानकारी मिलने के एक दिन पहले की है. जब राजा सोनी अपने घर पर था, तो उसी वक्त हत्यारों ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि हत्या किन कारणों से हुई और हत्या में कौन-कौन शामिल हैं, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर पुलिस के हाथ अब भी कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं.फॉरेंसिक टीम और डॉग स्मयड की भी सहायता ली गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है, पर पुलिस के पास इस मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में सीसीटीवी को खंगाल रही है. अब ऐसे में सभी को इंतजार है कि हत्यारे पुलिस की पकड़ में कब आएंगे?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur