Breaking News

रायपुर@ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में चमका छत्तीसगढ़: विष्णुदेव साय

Share


रायपुर,02 अगस्त 2025 (ए)।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी रचनात्मक प्रतिभा से देशभर में परचम लहराया है। राज्य के कलाकारों और फिल्मकारों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सभी विजेताओं और छत्तीसगढ़वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक क्षमता का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दीपक किंगरानी को फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में उनके उत्कृष्ट संवाद लेखन के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में उन्होंने समाज के संवेदनशील विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों के दिल को छूता है। दीपक की इस उपलब्धि को प्रदेश में लेखन और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण माना जा रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply