स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पहुंचे थे अस्पताल
कोरिया ,02 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम महापौर रामनरेश राय की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बड़ा बाजार स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल स्वयं अस्पताल पहुंचे और महापौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री के अस्पताल पहुंचने के साथ ही वहां नप्रतिनिधियों,पार्षदों व भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार महापौर को हार्ट संबंधित समस्या हो सकती है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन एहतियातन उन्हें रायपुर के लिए रवाना किया गया है। महापौर की अचानक
तबीयत बिगड़ने की खबर से पूरे क्षेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पूर्व महापौर ने की स्वस्थ्य होने की कामना
पूर्व महापौर डमरू रेड्डी ने फेस बुक पर लिखा कि हमारे शहर के महापौर श्री रामनरेश राय जी को अचानक दर्द की समस्या के कारण हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी मिली, दिन भर के व्यस्तताओं के बीच खानपान की अनियमितता से गैस आदि की समस्या हो जाती है. जानकारी के अनुसार उन्हें आगे के जाँच और बेहतर ईलाज के लिए रायपुर ले जाने की सूचना मिल रही है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे जल्द स्वस्थ हों, राजनीति में मतभेद होते रहते हैं, किन्तु मनभेद नहीं होना चाहिए और मानवीय मूल्यों का संरक्षण होते रहना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज की बुनियाद बनी रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur