कोरिया,01 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। जिले में आगामी 3 अगस्त, रविवार को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की प्रयोगशाला परिचारक की लिखित भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की आज समीक्षा की गई हैं। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों को व्यापमं के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1592 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि चार शिक्षण संस्थानों शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur