केरल के चार सांसद रायपुर पहुंचे
रायपुर,01 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। अब यह मामला पर तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को केरल से कांग्रेस के चार सांसद रायपुर पहुंचे, जो जेल में बंद ननों से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा बड़े प्रदर्शन की तैयारी भी की जा रही है।
केरल से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। चारों सांसद दुर्ग जेल जाकर ननों से मुलाकात करेंगे और दोपहर में रायपुर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध में कांग्रेस की सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग समेत कई नेता शामिल रहेंगे। सांसद हिबी ईडन ने रायपुर पहुंचते ही ननों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी बेबुनियाद और झूठे आरोपों के आधार पर की गई है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखा है। देशभर में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। उड़ीसा में प्रीस्ट पर हमले की घटना हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में ननों को निशाना बनाया गया है, उन्होंने कहा। हिबी ईडन ने सवाल उठाया कि अगर केस हृढ्ढ्र कोर्ट में जाना है, तो फिर ननों को 5 दिन तक जेल में क्यों रखा गया? उन्होंने यह भी कहा कि भारत का हर नागरिक कहीं भी जाकर काम कर सकता है, यह उसका संवैधानिक अधिकार है, और धर्म बदलने की स्वतंत्रता भी उसी अधिकार का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि ज्योति नामक एक व्यक्ति ननों को और अन्य लोगों को धमका रहा है। ननों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। हम यहां न्याय की मांग करने आए हैं। केरल में सभी धर्मनिरपेक्ष लोग ननों के साथ खड़े हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur