Breaking News

एमसीबी@पूर्व वर्ती सरकार में स्वीकृत बहरासी 132 केवी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति हुई शुरू

Share


एमसीबी,01 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए 30 जुलाई 2025 की तारीख ऐतिहासिक बन गई, जब बहरासी ग्राम में 132 केवी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति विधिवत रूप से शुरू कर दी गई। यह उपलब्ध न केवल बहरासी ग्राम के लिए,बल्कि पूरे चांग-भखार क्षेत्र के 183 गांवों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है। इस उपलब्ध को लेकर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। वर्षों से बिजली की अनियमितता और कम वोल्टेज जैसी समस्याओं से जूझते ग्रामीणों को अब स्थायी समाधान की उम्मीद जगी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्ती सरकार में इस सब स्टेशन को स्वीकृत कराने में तत्कालीन विधायक गुलाब कमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके लगातार प्रयासों से स्वीकृति मिली एवं कार्य शुरू हुआ और कार्य पूर्ण हो सका।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
भरतपुर, बहरासी एवं आसपास के ग्रामीणों,किसानों,जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने गुलाब कमरों के कार्यों की प्रशंसा की और आभार जताया। उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मीडिया से बातचीत में बताया,वर्ष 2013 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा,तब यह क्षेत्र मध्य प्रदेश से बिजली पर निर्भर था। मेरा सपना था कि भरतपुर क्षेत्र चांग-भखार के 185 गांवों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराऊं। वर्ष 2018 में विधायक बनने के बाद मैंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ से विद्युत लाइन जोड़वाने की पहल की। जिसका परिणाम यह हुआ कि वोल्टेज की समस्या हल हुई और क्षेत्र की जनता आज कूलर एसी और अन्य विद्युत उपकरण प्रयोग कर पा रहे है। उन्होंने आगे बताया, बरसात के मौसम में लंबी लाइन की वजह से बार-बार बिजली बाधित होती थी। तब मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय डॉ. चरणदास महंत से इस पर चर्चा की। उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से लेते हुए 132 केवी सब स्टेशन की स्वीकृति दी। जिसका भूमि पूजन मैंने अपने कार्यकाल में किया और आज वह बनकर तैयार हो चुका है।
183 गांव होंगे लाभान्वित
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि इस सब स्टेशन के शुरू होने से चांग-भखार क्षेत्र के 183 गांवों में न सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए बिजली सहजता से उपलब्ध होगी, बल्कि किसानों को भी सिंचाई में आसानी होगी। खेत-खलिहान,स्कूल,अस्पताल और अन्य संस्थानों की कार्यक्षमता में सुधार होगा। यह परियोजना केवल एक तकनीकी कार्य नहीं, बल्कि स्थानीय जनआकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है। गुलाब कमरों द्वारा प्रारंभ किया गया यह प्रयास भविष्य में क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply