Breaking News

रायपुर@ कैबिनेट विस्तार होगा या नहीं? सीएम के दिल्ली दौरे के बाद मिल सकती है हरी झंडी

Share


रायपुर,31 जुलाई 2025 (ए)।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली दौरे पर रवाना हुए हैं। सीएम के दिल्ली दौरे के साथ ही एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, माना जा रहा है कि सीएम के इस दौरे को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को भी मंजूरी मिल सकती है। हालांकि सीएम साय ने दिल्ली दौरे पर कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।दिल्ली दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सदन में छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों के साथ मुलाकात होगी। इसके साथ ही संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। जिसमें कई मंत्रियों से भी मुलाकात होगी।
जानकारी के अनुसार, सीएम आज सांसदों के साथ डिनर कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं जिसमें से 10 सीटों पर बीजेपी के सांसद जीते थे।
पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान सीएम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलने के बाद भी राज्य में कैबिनेट विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply