- कई बार विद्युत कार्यालय पटना में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कार्यवाही नहीं…
- विद्युत कार्यालय पटना में मौखिक और लिखित शिकायत की गई है दर्ज…
कोरिया/पटना,28 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत छिंदिया के खासपारा में सप्लाई करने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर विगत एक माह से अधिक समय से खराब हो गया है, जिसमें केवल एक फेस विद्युत सप्लाई हो रही है। जिस कारण लो वोल्टेज और बिजली गुल होने की समस्या से ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं। इसकी शिकायत कई बार पटना स्थित विद्युत कार्यालय में मौखिक और लिखित रूप से की गई है, परंतु माह बीत जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीण परेशान है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त ट्रांसफार्मर से ग्राम पंचायत छिंदिया के वार्ड क्रमांक एक, दो, चार और पांच के अलावा ग्राम पंचायत चिरगुडा के कोचिला पारा वासियों को भी विद्युत की सप्लाई की जाती है। ट्रांसफार्मर के खराब होने से विगत एक माह से अच्छी बारिश होने के कारण हालांकि कृषकों को तो समस्या नहीं है,परंतु भीषण बारिश के मौसम में अंधेरे में सर्पदंश, बिच्छू एवं अन्य कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता है,तथा बरसात के मौसम में मच्छरों का भी प्रकोप कुछ अधिक होता है। लगातार लाइट के गुल रहने से ग्रामीण भय के साए में अंधेरे में जीवन-यापन कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम में कई लोगों के यहां स्थित गेहूं,चावल की चक्की, जो तीन फेस की लाइट के साथ संचालित होती है, विगत एक माह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर खराब होने का कारण बंद पड़ी है। इस वजह से भी ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत मौखिक और लिखित रूप से विद्युत विभाग पटना को कई बार की जा चुकी है, परंतु सुधार के लिए कोई उचित पहल आज पर्यंत तक नहीं किया गया है।
छिंदिया के डुमरडीह स्थित ट्रांसफार्मर की हूंडी भी हुई खराब,विद्युत व्यवस्था बाधित
ग्राम पंचायत छिंदिया के ही आदिवासी बाहुल्य मोहल्ले डूमरडीह स्थित ट्रांसफार्मर की हुंडी के खराब हो जाने से विद्युत सप्लाई बाधित थी, जिसे टेंपरेरी तौर पर सुधारा गया है,परंतु इसके कभी भी खराब हो जाने का खतरा है। इसके बारे में भी सूचना दी गई थी,परंतु आज पर्यंत तक कोई उचित कार्यवाही न होने से ग्रामीण लो वोल्टेज एवं अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
वर्षा ऋ तु में लाइट गूल होने से मच्छरों और सर्पदंश का खतरा:अंजू जायसवाल
ग्राम पंचायत छिंदिया की उप सरपंच श्रीमती अंजू जायसवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में जहां एक ओर बारिश विगत माह भर से हो रही है,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों ने भी अपना घर जमा लिया है। लाइट गुल होने से एक ओर जहां सर्पदंश एवं अन्य कीड़े मकोड़े के काटने का खतरा बना रहता है,वहीं दूसरी ओर मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया डेंगू एवं अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना विद्युत विभाग तक दी गई है। अति शीघ्र सुधार ना होने की दशा में स्थानीय विधायक महोदय,स्थानीय जिला पंचायत सदस्या एवं जिलाधीश महोदया तक समस्या निदान के लिए बात रखी जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur