कोरिया,28 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से आयोजित राज्य स्तरीय एडवेंचर हाइक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन शिविर में सम्मिलित होने हेतु कोरिया जिले की स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम आज जलकी पहुंची।
यह चार दिवसीय शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार दिनांक 28 से 31 जुलाई 2025 तक ग्राम जलकी,सिरपुर,जिला महासमुंद में आयोजित किया जा रहा है,जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से स्काउट्स और गाइड्स सम्मिलित हो रहे हैं। कोरिया जिले के जिला मुख्य आयुक्त देवेन्द्र तिवारी जी के निर्देशानुसार,जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार,जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री नागेश्वर साहू एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड आशा एक्का के नेतृत्व में स्काउटर अनिल कुमार,गाइडर धनमत पड़ौती के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों के 15 स्काउट्स और 15 गाइड्स कुल 32 सदस्यों की टीम दिनांक 27 जुलाई 2025 को चिरमिरी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर आज शिविर स्थल जलकी पहुंचे हैं। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,आत्म निर्भरता,साहसिकता,और आपदा प्रबंधन जैसे आवश्यक गुणों का विकास करना है। यह शिविर युवाओं के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शिविर विद्यार्थियों के लिए जीवन में आने वाली विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप,बाढ़, अग्निकांड आदि में राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों जैसे ट्रैकिंग, नाईट हाइक,मैप रीडिंग,टेन्ट निर्माण आदि का भी अभ्यास कराएगा। इसके साथ ही नेतृत्व विकास,संवाद कौशल,आत्म-नियंत्रण,अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी। राज्य स्तरीय इस शिविर में सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों को चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरिया,डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया, देवेंद्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त कोरिया,जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया,रवि कुमार पाण्डेय जिला संघ कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र कुमार जिला सचिव, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट,आशा एक्का जिला संगठन आयुक्त गाइड,सुनील बड़ा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, निशा खान जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला मीडिया प्रभारी रवि बैगा,श्याम कुमार आण्डिल विकासखंड सचिव सोनहत, शिव प्रताप सिंह विकासखंड सचिव बैकुंठपुर सहित जिला संघ के समस्त पदाधिकारी संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्काउटर-गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur