Breaking News

बालको @ग्रामीण से हुई 40 हजार की लूट में पुलिस ने दर्ज किया अपराध

Share

बालको 15 फरवरी 2022 (घटती घटना)। बालको के नेहरू नगर निवासी अश्वनी चंद्रा 68 वर्षीय बाल्को स्थित जिला सहकारी बैंक से ₹40000 निकालकर मधुबन होटल के पीछे राशन दुकान में खरीदारी कर रहा था इसी दौरान साइकिल में रखें 40000 को दो बाइक सवार उड़ा कर ले भागे। इस संबंध में अश्वनी चंद्रा ने बताया कि मेरे पास दो थैला था एक थैले में ₹40000 जो मैं जिला सहकारी बैंक से निकलवा कर रखा हुआ था, जिसे वह साइकिल में ही छोड़ दिया था और समान खरीदारी के लिए दूसरा थैला लेकर चला गया इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और थैले में से पैसा निकाल कर भाग गए,जब मैं साइकिल के पास पहुंचा तब वहां रकम नहीं थी आसपास के लोगों ने बताया कि दो युवक आए थे, थैले में से कुछ निकाल कर ले गए मैंने आसपास पतासाजी की कोई जानकारी नहीं लगी चंद्रा ने बताया कि इस संबंध में बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच जारी कर दि गई है ढ्ढ


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply