-विक्रम साहू –
मनेन्द्रगढ़15 फरवरी 2022(घटती घटना)। रविवार को लायंस क्लब प्राइड मनेंद्रगढ़ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चौघडा ग्राम पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम जी ने की। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंशुल सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूलिका करन ,जनरल फिजियन डॉ. सी.पी. करन और दंत चिकित्सक डॉ विनय शंकर सिंह आदि शिविर में उपस्थित हुए। इस दौरान 200 परिवार लोगो की जांच की गयी। लायंस क्लब प्राइड मनेंद्रगढ़ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों का इलाज हो पाए इसलिए था। इस दौरान जनपद सदस्य कविता दीवान जी, चौघड़ा के सरपंच सचिन सिंह जी, पाराडोल जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह जी, परमेश्वर गुरुजी आदि मौजूद रहे। लायंस क्लब प्राइड मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष लायन रजनी अग्रवाल जी सफल कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाइयां दी। डॉ. मंजूलिका करन जी ने वर्ल्ड यूनिवर्स कैंसर डे के दिन कैंसर जैसी भयानक बीमारी के विषय में विस्तार से बताया।
इस शिविर में लायन संगीता सिंह एवं श्री सुरेंद्र जी ने हिस्सा लेकर मरीजों को दवाईयों का मुफ्त में वितरण किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन लायन सुधा सोनी जी ने किया। इस शिविर में लायन सुनीता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल,तोशी अग्रवाल,सोनिया कालरा,पूनम सिंह,संगीता सिंह, अमिता नियोगी, इंद्रा सेंगर, सुधा सोनी आदि मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur